गोरे होने के घरेलू नुस्खे । Gore hone ke gharelu nuskhe: हर एक पुरुष और महिला की एक इच्छा होती है कि गोरा दिखे लेकिन किसी वजह से चेहरे में सांवलापन आ जाता है और उन्हें लगता है कि वे गोरी नहीं देख सकते और फिर मार्केट में मौजूद बहुत सारे ऐसे जल्दी गोरा होने की क्रीम या दवाई का इस्तेमाल करने लगते हैं ताकि जल्दी गोरा होसके लेकिन उन्हें बाद में बहुत ही नुकसान ना पड़ता है |
इसे पढ़ें: सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन
अगर आपका किसी भी वजह से चेहरे का निखार चला गया है या फिर काला पड़ गया है सा तो आज की आर्टिकल में गोरे होने के घरेलू नुस्खे (Gore hone ke gharelu nuskhe) का बारे में बात करने वाले हैं अगर आप घरेलू नुस्खे को अपनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को अंतर जरूर पढ़े जिससे घरेलू नुस्खे को आसानी से अपना सकते हैं।
image by freepik
गोरे होने के घरेलू नुस्खे । Gore hone ke gharelu nuskhe
इस 5 घरेलू नुस्खे या उपाय को गोरे होने का तरीका (Gora Hone Ka Tarika) माना जाता है जिसे आप अपने घर पर अजमा कर फ़ायदा उठा सकते हैं?
पपीता है फायदेमंद
पपीता एक बहुत ही स्वादिष्ट फल है जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं जो शरीर और त्वचा लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं तो इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पपीता का एक छोटा सा टुकड़ा ले लें। फिर उस टुकड़े को चेहरे में धीरे धीरे घिसे। लगभग 2 से 5 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले। ऐसा रोजाना करने से आपको चेहरे में अंतर दिखाई देने लगेगा। पपीता को गोरे होने का आसान तरीका(Gore hone ke gharelu nuskhe) मान सकते हैं।
केला है फायदेमंद
केला भी एक ऐसा फल है जिसका इस्तेमाल अधिकतर gymer लोग करते हैं केले में बहुत सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में मसल्स और वेट बढ़ाने में मदद करते हैं और साथ ही आपके चेहरे में निखार लाने में मददगार साबित हो सकता है और अपने चेहरे पर अच्छे से निखर पाने के लिए आधे पके केले को पीसकर दूध में मिला ले । फिर आप अपने मुलायम हाथों से चेहरे पर लगाएं। लगभग 5 से 10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से पूरी तरह से धो ले। इस नुस्खे को रोजाना करने से आप अपने चेहरे पर बदलाव जरूर देख पाएंगे।
खीरा हैं फायदेमंद
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए खीरा का टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं खीरा भी सांवलापन को दूर करने में मदद करता है खीरा में प्रचुर मात्रा में पानी पाया जाता है जो हमारे स्किन को हाइड्रेट करके रखता है जिससे हमारे चेहरे मैं रूखापन नहीं आता है जिससे सांवले चेहरे भी निखरने लगता है। तो नुस्खे को अपनाने के लिए क्या कुछ टुकड़ों में काट ले फिर आधे कटोरे पानी में कुछ समय के लिए उबालें। उबले हुए पानी को ठंडा करने के बाद उस पानी से अच्छे से अपने चेहरे को धो ले। प्रतिदिन इस नुस्खे को अपनाने से आपका सांवलापन धीरे दूर हो जाएगा।
आलू का रस हैं फायदेमंद
आलू का रेसिपी चेहरे के कालेपन को दूर करने में मददगार होता है। आलम ऐसे बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन सी जो हमारे चेहरे में मौजूद डार्क सर्किल और काले धब्बे को हटाने में मदद मिलता है। इसके लगातार उपयोग से चेहरे का कालापन या सांवलापन आसानी से दूर हो जाएगा इसका सही इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कच्चे आलू का रस ग्राइंडर के माध्यम से निकाल ले। फिर उस पानी को अपने हाथों की मदद से चेहरे पर लगाएं
नींबू हैं फायदेमंद
नींबू का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे में निखार ला सकते हैं इसमें ब्लीचिंग एजेंट की गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को निखारने में सहायक होता है और इस नींबू से गोरे होने का तरीका को आप अपने घर पर अपना सकते हैं इस नुस्खे के लिए सबसे पहले नींबू का रस को निकाल कर एक कोटरा में रख लें फिर उसमें कुछ बूंदे शहद को मिलाकर 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दे फिर कुछ समय बाद साफ पानी से धो ले। और इसे गोरे होने के घरेलू नुस्खे । Gore hone ke gharelu nuskhe में शामिल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल हैं फायदेमंद
एलोवेरा जेल को बहुत सारे त्वचा से जुड़ी समस्या को ठीक करने का रामबाण इलाज माना जाता है इसमें प्रचूर मात्रा में सैलिसिलिक एसिड,लिग्निन,मिनरल,विटामिन,अमीनो एसिड और सैपोनिन पाया जाता है जो त्वचा को निखारने में मदद करते है सबसे पहले लगभग 1 चम्मच एलोवेरा जेल को 1 चम्मच ब्राउन शुगर में अच्छे से मिला लें। फिर अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो लें। इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करे। इसका रिज़ल्ट कुछ ही हफ़्ते में दिखाई देने लगेगा।
Frequently Asked Questions (FAQs)
1.चेहरे पर कालापन क्यों आता है?
चेहरे पर कालापन का मुख्य कारण स्किन के कुछ भागों में अधिक मात्रा में मेलेनिन का प्रोड्यूस होना हो सकता हैं।
2.क्या पानी पीने से गोरे हो सकते हैं?
पानी पीने से हमारे शरीर की त्वचा में नमी रहती है जिससे हमारे चेहरे चमकने लगता हैं।
3.गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम क्या हैं?
गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम के रूप में Biluma Skin Brightening Cream – बिलुमा स्किन ब्राइटनिंग क्रीम को माना जाता है।
4.गोरा होने के लिए कौन सा तेल लगाएं?
गोरा होने के लिए सनफ्लावर ऑयल,कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना कि गोरे होने के घरेलू नुस्खे (Gore hone ke gharelu nuskhe) रातों रात गोरा होने के उपाय ( Rato Raat Gora Hone Ke Upay )और साथ ही कई सारी सारे सवाल के जवाब देने का प्रयास किया है।
मैं उम्मीद करता हूं कि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा आप हमें दूसरे सोशल नेटवर्क पर फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें। और इसी तरह के कुछ नई-नई जानकारी चाहिए तो आप हमें comment box में comment करके वह सवाल पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
लिप्स पिंक करने के उपाय । Kale lips ko gulabi kaise kare