Kale lips ko gulabi kaise kare: लिप्स को गुलाबी रखने से चेहरे की मुस्कान बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। हर कोई चाहता है की उनके लिप्स पिंक या मुलायम रहे। तो आज हम आपके लिए कुछ लिप्स पिंक करने के उपाय लेकर आए है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है और जिसे आप अपने घर पर आसानी से आजमा सकते है। तो चलिए जानते है लिप्स काले होने के कारण ,लिप्स पिंक करने के उपाय और कुछ पूछे जाने वाले सवाल के बारे में। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

image by freepik
लिप्स काले होने के कारण।lips kale hone ke karan
लिप्स काले होने के मुख्य कारण कुछ नीचे बताएं गए हैं जिसे पढ़ के समझ सकते है।
1. टूथपेस्ट से एलर्जी |
2. अधिक मात्रा में ध्रुमापन करना |
3. पानी की कमी |
4. लिपस्टिक |
5. कुछ दवाई |
6. अधिक तनाव |
7. होटों चबाने से |
8. सूरज की किरोणो से |
9. प्रेगनेसी के समय |
10. विटामिंस की कमी |
लिप्स पिंक करने के उपाय । Kale lips ko gulabi kaise kare
लिप्स पिंक कैसे करे या मुलायम कैसे ये सवाल सबके मन में आ रहा था तो आज जानते है कि लिप्स पिंक करने के उपाय के बारे में जो नीचे बताएं गए है।
गुलाब जल
आप जानते ही होंगे कि गुलाब जल का इस्तेमाल त्वाचा को मुलायम करने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल अधिकतर लड़कियां और महिलाएं करती है इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मात्रा में पाया जाता हैसाथ ही एंटीसेफ्टिक गुण भी होता है। जो होठों चमकाने में मदद करता है इसे रोजाना सोने से पहले अपने होठों में लगाकर सोएं।
केसर
केसर का नाम तो अपने जरूर सुना होगा,ये होटों का कालापन को दूर करने में मदद करता है इसका इस्तेमाल कच्चे दूध में केसर को पीसकर अच्छी तरह से मिला लें फिर रात को सोने से पहले अपने होठों को धोकर उसमें मिलाया हुआ दूध और केसर को लगाएं ऐसा करने करने होटों चमकदार दिखाई देने लगेगा।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में बहुत सारे पोषक तत्वों पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। जो चेहरे के झुर्रियां कम होती हैं। और कई सारे स्किन प्रोब्लम को भी दूर करता है इसलिए एलोवेरा जेल को सभी का रामबाण इलाज माना जाता है। और इसका इस्तेमाल अपने काले होठों को गोरा करने के लिए भी कर सकते है। सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें उसके बाद एलोवेरा जेल अपने लिप्स पर लगाएं। इसे रोज करने से होठों के कालेपन दूर हो जायेगी।
नींबू
जिस तरह से किसी भी दाग धब्बे को हटाने के लिए अक्सर हम नींबू का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आप अपने होटों के कालेपन को भी दूर कर सकते है क्यूंकि इसमें विटामिन-सी अधिक मात्रा पायी जाती है। जो होठों के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं और अगर आप नींबू को रोज सोने से पहले अपने होठों पर लगाएंगे तो आपको इसका रिजल्ट कुछ की हफ्तों में दिखाई देने लगेगा।
जैतून का तेल
जैतून का तेल को भी होठों के कालेपन को दूर करने का रामबाण इलाज माना जा सकता है इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जैतून तेल को अपने उंगलियां लेकर में होठों में लगाएं। ऐसा रोजाना करने से होटों मुलायम और चमकदार दिखाई देगा।
पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1.गुलाबी होंठों के लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है?
2.सूखे होठों के लिए कौन सा विटामिन चाहिए?
3.रोजाना होठों पर शहद लगाने से क्या होता है?
निष्कर्ष
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना कि लिप्स पिंक करने के उपाय (Kale lips ko gulabi kaise kare) और साथ ही कई सारी सारे सवाल के जवाब देने का प्रयास किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आप हमें दूसरे सोशल नेटवर्क पर फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें। और इसी तरह के कुछ नई-नई जानकारी चाहिए तो आप हमें comment box में comment करके वह सवाल पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मोटापा कम करने के उपाय । motapa kam karne ke upay
दांत दर्द का घरेलू उपचार। dant dard ka gharelu upchar