muh me chale ka gharelu upchar: आज के समय मुंह में छाले होने की समस्या साधारण हो चुकी है इसका अनुभव बहुत सारे लोग कर रहे हैं और मुंह के छाले की समस्या एक छोटे बच्चे या बूढ़े लोगों को भी हो रहा है और मुंह के छाले बहुत अधिक परेशान करते हैं और मुंह में छाले होने के कारण आपको तरल चीज का सेवन करना पड़ेगा और मुंह में छाले होने के के कुछ साधारण कारण चोट लगने की वजह से पेट की सफाई ना होने की वजह से आदि हो सकते हैं|
image by freepik
तो आज की आर्टिकल मैं हम जानेंगे कि मुंह में छाले ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे कौन-कौन से हो सकते हैं वराछा रोड प्रभावी हो सकती है तो चलिए जानते हैं muh me chale ka gharelu upchar उन घरेलू उपचारों के बारे में जो मैं आप लोगों को नीचे बताने जा रहा हूं|
मुंह के छाले क्या होते हैं? -muh me chale ka gharelu upchar
मुंह के अंदर होने वाले सफेद या पीले रंग के छोटे छोटे दाने जो दिखाई देते हैं उसे ही हम मुंह के छाले कहते हैं और इस छाले की वजह से हमें बहुत परेशानी होती है मुंह के छाले से हमें बहुत दर्द सहना भी पड़ता है|
इसे पढ़ें –आखिर क्या हैDexorange Syrup | Dexorange Syrup uses in hindi 2023
मुंह में छाले होने के कारण-muh me chale ka gharelu upchar
मुंह में छाले होने की कई सारे कारण हो सकते हैं जिसमें से कुछ नीचे बताए गए हैं-
- विटामिन की कमी
मुंह में छाले होने के मुख्य कारण में से विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो सकता है इसलिए आपको अपने भोजन में अधिक मात्रा में विटामिन और मिनरल से भरपूर आहार जैसे फल सब्जियां आदि को शामिल करना है|
- साफ सुथरा नहीं रखना
आज के समय अधिकतर लोग साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं जिनकी वजह से उन्हें बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है और साथ ही अपने मुंह का भी साफ सफाई नहीं करते हैं जिसके कारण उनके मुंह में इंफेक्शन फैल जाते हैं और उसी कारण की वजह से मुंह में छाले होते हैं|
- नशीली चीजें खाना
मुंह में छाले होने के मुख्य कारण नशीली चीजों जैसे शराब तंबाकू आदिका सेवन करना हो सकता है और नशीली चीजों का लगातार सेवन करने से हमारे मुंह में धीरे-धीरे छाले होने लगते हैं जो है पहले हमें पता नहीं चलता लेकिन यही जब बढ़ जाता है यह बहुत असर करने लगता है|
मुँह में छाले के लिए घरेलु उपचार – muh me chale ka gharelu upchar
यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे जो मुंह में छाले होने से आप को बचाने में मदद करेगा और इस नुस्खे को आप घर में जरूर उपयोग कर सकते हैं और इस घरेलू उपचार का बनाने का सामान अधिकतर घरों में पाया जाता है तो चलिए इस नुस्खे को अपनाते हैं|
- नीबू का रस
नींबू का रस भी मुंह में होने वाले छाले को ठीक करने के लिए एक रामबाण घरेलू उपचार हैं और नींबू में एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो मुंह के अंदर होने वाले छाले की वजह से जो बिबैक्टीरिया पैदा होते हैं उसमें लड़ने में बहुत मददगार साबित होता है और नींबू का रस को उबालकर पीने से आपको बहुत अधिक मात्रा में विटामिन मिलता है जो आपके शरीर के व्याख्या को खत्म करता है|
- हल्दी और नमक
हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं और मुंह के छाले को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक को गर्म पानी में मिलाकर उसका एक घोल तैयार कर लेना है और उस भूल को कुछ समय के लिए अपने मुंह में डालकर गरारे करना है ऐसा करने से आपको मुंह में होने वाले छाले से आराम मिलेगा और ऐसा रोजाना करने से मुंह के छाले धीरे गायब हो जाएंगे|
- नारियल का तेल
नारियल का तेल भी मुंह के छाले के लिए एक रामबाण इलाज माना जाता है इसका इस्तेमाल आप सीधे नारियल का तेल को मुंह में छाले में लगाएं ऐसा करने से जल्द ठीक हो जाते हैं|
- नमक से कुल्ला करें
मुंह में छाले से आराम पाने के लिए सबसे आसान और सस्ता उपाय नमक से कुल्ला करना होता है इसमें एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो मुंह में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं और मुंह में छाले इंफेक्शन की वजह से होता है इसीलिए नमक पानी से कुल्ला जरूर करें|
- लॉन्ग का तेल
लौंग के तेल में भी पाए जाते हैं जो मुंह में छाले को ठीक करने में मदद करते हैं और इस्तेमाल करने के लिए आपको एक छोटी इमली के टुकड़े को लोग के साथ मिला लेना है उसके बाद उस मिक्सचर को अपने मुंह के छाले में लगाए रखना है कुछ समझ आने के बाद आप मुंह को साफ पानी से धो सकते हैं और इस प्रक्रिया को दिन में आप दो से तीन बार करें ऐसा करने से दर्दनाक मुंह के छाले धीरे गायब हो जाएंगे|
Faq
मुंह में छाले किसकी कमी से होता है?
विटामिन बी और सी की कमी के कारण मुंह में छाले होने की संभावना ज्यादा होती है इसीलिए जिस आहार में विटामिन बी और सी मिलता है उस चीज का सेवन ज्यादा करना चाहिए|
आप घर पर मुंह के छाले का इलाज कैसे करते हैं?
अगर आप घर पर हैं और मुंह के छाले का इलाज करना चाहते हैं तो आप नमक पानी से कुल्ला कर सकते हैं|
मुंह के छालों पर हल्दी लगाने से क्या होता है?
मुंह के छाले पर हल्दी लगाने से कुछ समय के लिए जलन महसूस होगा लेकिन कुछ देर बाद आपको मुंह के छाले में आराम मिलेगा|
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना कि मुँह में छाले के लिए घरेलु उपचार – muh me chale ka gharelu upchar के बारे में जानकारी देने का कोशिश किया है और मुंह में छाले से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इस करेलू उपचारों के द्वारा मुंह में छालों को दूर करने में मदद मिलेगा और इस घरेलू उपचार को आजमाने से पहले आप लोगों को डॉक्टरों से जांच करवा लेना चाहिए खासकर जब छाले बहुत अधिक बढ़ जाते हो
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें कमेंट बॉक्स में नई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं|