पतंजलि मेधा वटी के फायदे और नुकसान | Patanjali Divya Medha Vati In Hindi:

पतंजलि मेधा वटी के फायदे और नुकसान | Patanjali Divya Medha Vati In Hindi:अपने दिमाग को कौन तेज नहीं करना चाहता है तेज दिमाग से कोई भी इंसान कहीं भी पहुंच सकता हैं लेकिन अच्छी खानपान और रहन- सहन न होने की वजह से लोगों अपने मस्तिष्क को कमज़ोर करते जा रहे हैं। जिससे लोगों की सोचने की क्षमता भी कम हो रही है। हालंकि बढ़ती उम्र के साथ भी सोचने की क्षमता कम होती हैं लेकिन आयुर्वेद में बहुत सारे जड़ी-बूटियों के द्वारा मस्तिष्क की क्षमता को तेज़ करने का भी तरीका बताया है।

आज की इस आर्टिकल में हम पतंजलि में मौजूद शानदार प्रोडक्ट  पतंजलि मेधा वटी के फायदे और नुकसान (Patanjali Divya Medha Vati In Hindi) में जानकारी देने वाले है । जिसकी मदद में आप अपने दिमाग की शक्ति को बढ़ा सकते है। अच्छी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

image by freepik

पतंजलि मेधा वटी एक्स्ट्रा पावर क्या है?। Patanjali Medha Vati Power in Hindi

पतंजलि मेधा वटी मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने का उपयोगी दवाई हैं इस दवाई को पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित किया गया है इसका इस्तेमाल दिमाग की क्षमता 

कम होने वाले मरीजों के लिए किया जाता है। ये टेबलेट के रूप में मौजूद होता है।

पतंजलि मेधा वटी में मौजूद सामग्रियां । Ingredients used in Patanjali Medha Vati in Hindi

पतंजलि मेधा वटी बनाने के लिए इसमें बहुत सारे सामग्रियां का इस्तेमाल किया गया है जिसमें शंखपुष्पी,अश्वगंधा और कई सारे जड़ी-बूटियां में मिलाया जाता है।

पतंजलि मेधा वटी में मौजूद सामग्रियां

1.उस्तेखद्दुसा (Lavandula Stoechas) 2.शंखपुष्पी (Convolvulus Pluricaulis)
3.अश्वगंधा (Withania Somnifera) 4.वचा (Acorus Calamus)
5.मालकागनी (Celastrus Paniculatus) 6.मालकागनी (Celastrus Paniculatus)
7.सौंफ (Foeniculum Vulgare) 8.सौंफ (Foeniculum Vulgare)
9.पुष्करमूल (Inula Racemosa) 10.पुष्करमूल (Inula Racemosa)
11.गजवा (Onosma Bracteatum) 12.गजवा (Onosma Bracteatum)
13.ब्राम्ही (Bacopa Monnieri)  

 

पतंजलि मेधा वटी के फायदे । Patanjali Divya Medha Vati In Hindi

पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा निर्मित इस पतंजलि मेधा वटी के कई सारे फायदे है तो आइए पतंजलि दिव्य मेधा वटी के फायदे कुछ फायदे के बारे में जानते हैं –

सिरदर्द से राहत

आज के समय सिरदर्द की समस्या बच्चों से लेकर बूढ़ों को भी होता है और इस सिर दर्द का कारण किसी काम से जुड़ी समस्या से तनाव हो सकता है और इसी सिरदर्द का समाधान के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित पतंजलि मेधा वटी जिसमें मौजूद कई सारे जड़ी-बूटियां जो आपके सिरदर्द और थकान से राहत दिलाने में मदद करता है अगर आप इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको किसी प्रकार की बीमारी है तो डॉक्टर से इसके बारे में सलाह ले सकते हैं।

याददाश्त तेज करने में सहायक

अगर आपको किसी भी चीजों की भूलने की आदत है तो हो सकता है की आपके याददाश्त शक्ति कमज़ोर हो चुकी है। और आप चाहते है की याददाश्त तेज हो जाए तो इसके लिए पतंजलि मेधा वटी का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें मौजूद ब्राम्ही और शंखपुष्पी याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है। 

अनिद्रा को दूर करने में मदद

आप जब भी रात को सोने जाते है क्या आपको रात को अच्छी नींद नहीं आती है और अच्छी नींद होना एक बहुत भयानक समस्या होती है अनिद्रा के कारण मनुष्य के शरीर कमज़ोर होने लगते है और कई सारे बीमारी शरीर को अपने कब्जे में ले लेते है। अनिद्रा को दूर करने के लिए पतंजलि मेधा वटी का सेवन कर सकते सकते हैं।\

मिर्गी बीमारी से छुटकारा

मिर्गी बीमारी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिससे मिर्गी से पीड़ित रोगी को दौरे पड़ सकते है और मिर्गी बीमारी से शरीर में कम्पन महसूस होती है जिससे रोगी बेहोश हो सकते है। लेकिन आप पतंजलि मेधा वटी का इस्तेमाल करके मिर्गी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे पढ़ें: गोरे होने के घरेलू नुस्खे । Gore hone ke gharelu nuskhe

पतंजलि मेधा वटी के नुकसान । Patanjali Divya Medha Vati In Hindi

आमतौर पर पतंजलि मेधा वटी दवाई में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलता है ।फिर भी अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लीजिए। कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। इस दवाई का इस्तेमाल तीन साल से कम उम्र के बच्चों को न करने दें।

Frequently Asked Questions (FAQs )

1.क्या मेधा वटी से नींद आती है?

जी हां,पतंजलि दिव्य मेधा वटी से नींद आती है क्योंकि इसका इस्तेमाल अनिद्रा को दूर करने में मदद करता है।

2.मेधा वटी कब लेनी चाहिए?

पतंजलि दिव्य मेधा वटी का इस्तेमाल याददाश्त कमज़ोर होने से,सिरदर्द और मिर्गी आदि में लेना चाहिए।

3.पतंजलि दिव्य मेधा वटी का कीमत क्या हैं?

पतंजलि दिव्य मेधा वटी का कीमत लगभग 250 रुपए है।

निष्कर्ष:

आज की पोस्ट में हमने जाना कि पतंजलि मेधा वटी के फायदे और नुकसान | Patanjali Divya Medha Vati In Hindi इन सारी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का कोशिश किया हूं। जिससे आपको बहुत मदद मिली होगी।

में आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो अपने मित्रों के साथ इस  जानकारी को साझा ज़रूर करें।

इसे भी पढ़ें Nightfall rokne ke upay। नाइटफॉल रोकने के उपाय

मोटापा कम करने के उपाय । motapa kam karne ke upay

Leave a Comment