tonsil thik karne ke gharelu upay । टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का 5 उपाय

tonsil thik karne ke gharelu upay: टॉन्सिल (Tonsil) एक छोटी सी मांसपेशी होती है जो गले के दोनों तरफ स्थित होती है। यह विशिष्ट रूप से जब बचपन में जीवाणुओं से लड़ने में मदद करती है। टॉन्सिल हमारे शरीर की संवेदनशीलता को बढ़ाने में भी मदद करती है, इसके अलावा इसमें से खून भी बनता है।

tonsil thik karne ke gharelu upay
tonsil thik karne ke gharelu upay
image by freepik

टॉन्सिल शरीर का एक अहम अंग है जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक हिस्सा होता है। यह बैक्टीरिया और अन्य संक्रमणों से लड़ने और उन्हें रोकने में मदद करती है। यह भी बताता  है कि हमारी श्वसन तंत्र में कोई बाधा तो नहीं आ रही हैं।

इसे पढ़े – ttg iga test क्या हैं? कौन सा बीमारी का टेस्ट करता है?। ttg iga test in hindi

टॉन्सिल(tonsil thik karne ke gharelu upay) का इंफेक्शन या संक्रमण टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis) के रूप में भी जाना जाता है, जो गले में दर्द, सूखे और गले में खराश के साथ साथ फीवर और मांसपेशियों में दर्द का कारण बनता है।

टॉन्सिल के  प्रकार । tonsil thik karne ke gharelu upay in hindi

टॉन्सिल के विभिन्न प्रकार होते हैं, जो नीचे निम्नलिखित बताएं गए हैं :

फारिंगियल टॉन्सिल (Pharyngeal Tonsil)

फारिंगियल टॉन्सिल एक तरह का टॉन्सिल होता है जो गले के पीछे और नाक के पास होता है ,और ये टॉन्सिल सबसे बड़ा होता है और  अधिकतर लोग इसे  अम्यूलेटर टॉन्सिल के नाम से भी जानते हैं।

लिंगुलर टॉन्सिल (Lingual Tonsil)

ये भी एक तरह का टॉन्सिल होता हैं जो जीभ के पीछे स्थित होता है। और इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।

ट्यूबलर टॉन्सिल (Tubal Tonsil) 

ट्यूबलर टॉन्सिल भी एक तरह का टॉन्सिल होता है इसे सुनसान टॉन्सिल के नाम से भी जाना जाता है। और ये गले के ऊपर के हिस्से के नीचे स्थित होता है 

पालटीन टॉन्सिल (Palatine Tonsil) 

पालटीन टॉन्सिल सबसे आम टॉन्सिल होता है जो गले के दोनों तरफ स्थित होता है। अधिकतर लोग इसे सिर्फ टॉन्सिल के नाम से जानते हैं।

टॉन्सिल होने के कारण । tonsil thik karne ke gharelu upay in hindi

टॉन्सिल होने के कुछ मुख्य कारण हो सकते है जो नीचे बताए गए है –

  • वायरल इन्फेक्शन की वजह से
  • कोरोना वायरस
  • इन्फ्लूएंजा की वजह से
  • बैक्टीरिया की वजह से 
  • मोनोन्यूक्लियोसिस

टॉन्सिल होने के लक्षण । tonsil thik karne ke gharelu upay in hindi

टॉन्सिल होने के कई लक्षण देखने को मिलता है जो नीचे दिया गया हैं –

  • अकड़न व गर्दन में दर्द
  • गला और कान दर्द करना
  • खाना या पानी निगलने में  बहुत कठिनाई होना।
  • मुंह से बदबू अधिक आना
  • गले में खराश  होना
  • मुंह से लार टपकाना की समस्या होना
  • चिड़चिड़ापन होना
  • अधिक थकान महसूस होना
  • अत्यधिक कमजोरी के कारण शरीर में दर्द होना
  • आवाज़ भारी होना

टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपाय । tonsil thik karne ke gharelu upay in hindi

यदि आप टॉन्सिल के समस्याओं से पीड़ित हैं और आप घरेलू उपाय या उपचार जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित घरेलू उपायों को अपना सकते हैं :

प्याज  रस (Onion juice)

प्याज का इस्तेमाल अक्सर हम किचन में सब्जी में फ्लेवर लाने में करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज के रोजाना इस्तेमाल से हमें किसी भी तरह का वायरल इनफेक्शन नहीं होता है क्योंकि प्याज  वायरल इनफेक्शन से लड़ने में मदद करता है 

प्याज का रस इस्तेमाल करके टॉन्सिल के सूजन को कम कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप गुनगुने पानी में प्याज का रस मिला लें। फिर उस पानी दो से तीन बार कुल्ला करें ऐसा रोजाना करने से आराम मिलेगा।

गर्म पानी और नमक:

सर्दियों के समय हमारे माता पिता सलाह देते है जैसे ही आपको सर्दी लगने जैसा लगेगा आपको गर्म पानी से कुल्ला करना है ऐसा इसलिए बोलते थे क्योंकि इंफेक्शन फैलने की अधिक संभावना होती है और प्रतिदिन करने से जर्म्स और बैक्टीरिया के ग्रोथ खत्म हो जायेगी। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमें 

 गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से टॉन्सिल के दर्द में राहत मिलती है। इस उपाय को रोजाना दो बार करें।

शहद (Honey)

शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जर्म्स और बैक्टीरिया को फैलने से रोकते हैं और  टॉन्सिल के इंफेक्शन के लिए फायदेमंद होते हैं। एक चम्मच शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से टॉन्सिल के समस्याओं में बहुत राहत मिलती है।

मेथी के बीज

टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने के लिए आप मेथी के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं मेथी टॉन्सिलको खत्म करने में मदद करता है  इसके लिए सबसे पहले आपको  

 मेथी के बीज को  लगभग एक लीटर पानी में डालकर गर्म करें फिर उस पानी को 3 बार कुल्ला करें ऐसा रोजाना करने से टॉन्सिल जैसा बड़ा समस्या आसानी से गायब हो जायेगा।

 अलसी के बीज 

अलसी के बीज को भी टॉन्सिल को ठीक करने का रामबाण इलाज माना जाता है ये भी आसानी से टॉन्सिल को जड़ से ख़त्म करने में मदद करता हैं इसके लिए आपको अलसी के बीजों को एक गिलास पानी में कुछ समय के लिए भिगो दें फिर इसे रात को सोते समय पी लें। ऐसा करने से  इटॉन्सिल के समस्याओं में बहुत आराम मिलता है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या हम टॉन्सिल में दूध पी सकते हैं?

जी हां ,टॉन्सिल में दूध पी सकते हैं साथ ही दूध के साथ काली मिर्च और थोड़ी सी हल्दी सोते समय पी सकते हैं।

क्या टॉन्सिल के लिए दही अच्छा है?

जी हां, टॉन्सिल के लिए दही अच्छा माना जाता है क्योंकि दही का सेवन करने से गले में होने वाले सूजन कम होते है।

टॉन्सिल में क्या नहीं खाते?

टॉन्सिल में गर्म और मसालेदार चीजों को सेवन नहीं करना है क्योंकि टॉन्सिलाइटिस की बहुत दिक्कत हो जाती है

निष्कर्ष (conclusion)

आज की इस आर्टिकल में हमने जाना कि टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का उपाय (tonsil thik karne ke gharelu upay) और टॉन्सिल होने के कारण । Tonsil hone ke karan in hindi  साथ ही कई सारी सारे सवाल के जवाब  देने का प्रयास किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। 

आप हमें दूसरे सोशल नेटवर्क पर फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें। और इसी तरह के कुछ नई-नई जानकारी चाहिए तो आप हमें comment box में comment करके वह सवाल पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

Nightfall rokne ke upay। नाइटफॉल रोकने के उपाय

मोटापा कम करने के उपाय । motapa kam karne ke upay

Leave a Comment